जौनपुर ।गुरुवार को कृतज्ञ राष्ट्र ने कारगिल की सीमाओं पर उसकी रक्षा के लिए जान गवाने वाले रणबांकुरे को याद किया। इस अवसर पर जनपद में भी कारगिल विजय दिवस के अवसर पर जिला सैनिक कल्याण बोर्ड परिसर में अखिल भारतीय पूर्व सैनिक संगठन ने जिला सैनिक पुनर्वास कल्याण केंद्र के तत्वाधान में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जिला अध्यक्ष श्रीमती वाणी रंजन अग्रवाल रही। उन्होंने अमर शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी। दीप प्रज्वलन के साथ प्रारंभ हुई इस गोष्ठी में विशिष्ट
अतिथि के रूप में पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अजय कुमार शर्मा, आईएमए अध्यक्ष डॉ अरुण कुमार मिश्रा सहित तमाम गणमान्य लोग मौजूद रहे। मुख्य अतिथि जिला जज श्रीमती वाणी रंजन अग्रवाल ने अपने उद्बोधन में देश की सीमाओं की रक्षा के लिए प्राण गंवाने वाले रणबांकुरे की प्रति कृतज्ञता ज्ञापित। वहीं पुलिस अधीक्षक डॉ अजय कुमार शर्मा ने युवाओं का आवाहन करते हुए उनसे एक जिम्मेदार नागरिक बनने का आवाहन किया। मुख्य अतिथि द्वारा शहीदों की याद में वृक्षारोपण किया गया। गोष्ठी का संचालन अखिल भारतीय पूर्व सैनिक संगठन की अध्यक्ष डॉ राजेश कुमार ने किया अतिथियों का स्वागत सेवानिवृत्त ओनेनरी कैप्टन अजीत पांडे ने किया। गोष्ठी में देश भक्ति का गीत खुशी यादव ने और वीर रस की कविता सर्वेश कुमार गुप्त ने प्रस्तुति की। जिसकी गोष्ठी में मौजूद अतिथियों ने मुक्त कंठ से प्रशंसा की।

Author: fastblitz24



