Fastblitz 24

दो बाइकों की हुई आमने सामने टक्कर में चार घायल।

धर्मापुर। गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के केशवपुर गांव के पास दो बाइको की आमने सामने टक्कर हो गई। जिसमें दोनों बाइक पर सवार चार लोग घायल हो गए। स्थानीय लोगों के मदत से घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया गया। 

गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के बारी गांव निवासी शैलेश यादव बृहस्पतिवार को दोपहर में लगभग साढ़े बारह बजे अपनी बाइक पर गांव के ही अंकूल को बैठाकर जौनपुर शहर से वापस गौराबादशाहपुर के तरफ लौट रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बाइक सवार शैलेश जैसे ही जौनपुर- आजमगढ़ हाइवे पर केशवपुर गांव के पास पहुचा ही था तभी विपरीत दिशा से आ रहे बाइक सवार से सीधा टक्कर हो गया। टक्कर इतना तेज था कि दोंनो बाइक सवार सड़क पर दूर जा कर गिरे। इस दुर्घटना में एक बाइक पर सवार शैलेश यादव 24 , अंकूल 17 बारी थाना गौराबादशाहपुर व दूसरे बाइक पर सवार अनिल कुमार 28 , बबिता देवी 25 निवासी सोहौली थाना बरदह आजमगढ़ घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने 108 एम्बुलेंस से चारो घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया।

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love