लगभग 500 लीटर अवैध और मिलावटी शराब बरामद, दो गिरफ्तार सुरेरी। पुलिस और आबकारी विभाग की संयुक्त छापेमारी में सरकारी देसी शराब के ठेके पर अवैध शराब की मिलावट कर बेचे जाने का मामला पकड़ में आया है। पुलिस ने इस संबंध में अवैध शराब बनाने के उपकरण समेत लगभग 500 लीटर कच्ची शराब बरामद की है। शराब बनाने के उपकरण और बरामद हुई अवैध शराब की मात्रा बताती है कि यह काला कारोबार लंबे समय से और धड़ल्ले से किया जा रहा था।
पुलिस सूत्रों के अनुसार बुधवार को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर स्थानीय पुलिस और आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने बहद ग्राम कस्बा सुरेरी की सरकारी देसी शराब की दुकान पर जब छापा मारा तो उनके होश उड़ गए। वहां अवैध शराब तैयार किए जाने के उपकरण और व्यवस्था देख कर आबकारी विभाग और पुलिस दोनों आश्चर्यचकित रह गए। मौके पर मौजूदअनुराग सिंह पुत्र कनिष्क सिंह निवासी कोचारी थाना सुरेरी और सिद्धार्थ सिंह पुत्र जगतम्बा सिंह निवासी कोचारी थाना सुरेरी के कब्जे से 453 ली0 अवैध अपमिश्रित देशी शराब व विक्री के 1893 रुपया बरामद कर दोनों को हिरासत में ले लिया और संबद्ध धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया।


Author: fastblitz24



