यूपी के लखनऊ में हुए एक सिंपोजियम इनफर्टिटी हाई रिस्क प्रेग्नेसी के 11वे आई आर एफ अवार्ड सर्मेनी में जौनपुर शहर के उमरपुर की रहने वाली मशहूर गाइकोलॉजिस्ट डॉक्टर अंबर खान को अवार्ड मिलने से जिले में हर्ष की लहर फैल गई।
इस मौके पर डॉक्टर अंबर खान ने बताया की हाई रिस्क प्रेग्नेसी में मरीज और नन्हे मेहमान की जान दोनो की जान बचाना ही हर डॉक्टर की प्रथम प्राथमिकता होती है।यही कोशिश होती है की जच्चा और बच्चा दोनो की हिफाजत हो।अगर किसी एक की भी जान खतरे में पड़ी तो यह मिशन अधूरा होता है।


Author: fastblitz24



