Fastblitz 24

11वे आई आर एफ सिंपोजियम में जौनपुर की डॉक्टर अंबर खान को मिला बेस्ट गाईकोलॉजिस्ट अवार्ड

यूपी के लखनऊ में हुए एक सिंपोजियम इनफर्टिटी हाई रिस्क प्रेग्नेसी के 11वे आई आर एफ अवार्ड सर्मेनी में जौनपुर शहर के उमरपुर की रहने वाली मशहूर गाइकोलॉजिस्ट डॉक्टर अंबर खान को अवार्ड मिलने से जिले में हर्ष की लहर फैल गई।

इस मौके पर डॉक्टर अंबर खान ने बताया की हाई रिस्क प्रेग्नेसी में मरीज और नन्हे मेहमान की जान दोनो की जान बचाना ही हर डॉक्टर की प्रथम प्राथमिकता होती है।यही कोशिश होती है की जच्चा और बच्चा दोनो की हिफाजत हो।अगर किसी एक की भी जान खतरे में पड़ी तो यह मिशन अधूरा होता है।

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज