तेजीबाजार। स्थानीय थाना क्षेत्र के खुंशापुर गावँ में 24 वर्षीय विवाहिता ने सोमवार की सुबह लगभग आठ बजे घर के कमरे में फांसी लगाकर अपना जीवन समाप्त कर लिया। स्थानीय थाने से मिली जानकारी के मुताबिक थाना बदलापुर के भीमपुर गावँ निवासी मनोज की बेटी लाडली देवी की शादी खुंशापुर के कुलदीप से हुई थी, मृतक के पिता द्वारा बताया गया कि मेरी बेटी लाडली देवी ने पारिवारिक कलह व ससुराल वालों की प्रताडऩा व दहेज की मांग को लेकर हमेशा मारने पीटने से तंग आकर सोमवार को बंद कमरे में फांसी लगाकर जान दे दी, मृतक के पिता द्वारा ससुराल पक्ष वालों के खिलाफ थाने में लिखित तहरीर दिया गया जिसके आधार पर पुलिस मुकदमा पंजीकृत कर आगे की कार्यवाही करने में जुटी है।

Author: fastblitz24



