दादी ने मुंह दबाकर पोते को मार डाला
बिजनौर। बिजनौर कोतवाली नगर के मोहल्ला पामरगंज में दादी ने ही मुंह दबाकर अपने पोते की हत्या की थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दम घुटने से मौत होने का खुलासा हुआ है। पुलिस ने मृतक बच्चे की मां की तहरीर पर दादी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। दादी का कहना है कि बच्चों का पालन पोषण करने में उसको काफी परेशानी हो रही थी। जबकि बच्चों के मां-बाप उसकी आर्थिक मदद नहीं करते थे।
बिजनौर कोतवाली नगर के मोहल्ला पामरगंज निवासी आरिफ के छोटे पुत्र आठ वर्षीय समद की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज दिया था। आरिफ व उसकी पत्नी शमा परवीन विवाद के चलते पिछले साल से अलग-अलग रहते है। शमा परवीन ने अपनी ही सास बुंदिया पर समद की हत्या करने का आरोप लगाया था। पुलिस ने शमा की तहरीर पर दादी बुंदिया के खिलाफ हत्या की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर जांच की।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि समद की दम घुटने से मौत हुई है। पुलिस ने आरोपी दादी को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया।


Author: fastblitz24



