जौनपुर। बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर से सबंधित विभिन्न महाविद्यालयों के छात्रों ने गुरुवार को कुलपति भवन के पास प्रदर्शन किया और अपनी समस्याओं को लेकर कुलपति से वार्ता की। कुलपति के आश्वासन के बाद छात्र वापस लौट गये। विश्वविद्यालय से सम्बद्ध विभिन्न कालेजों के छात्र व छात्राएं गुरुवार को छात्रनेता शशांक सिंह शेखर के नेतृत्व में विश्वविद्यालय परिसर पहुंचे। छात्रों ने प्रवेश पत्र नहीं जारी न करने पर अपनी मांग उठायी। प्रदर्शन के दौरान कुलपति कार्यालय के पास वेअपनी मांगों को मनवाने के लिये डंटे रहे। देर शाम कुलपति ने वार्ता करके छात्रों की मांगों को पूरा करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिया। देर शाम छात्रों के परीक्षा प्रवेश पत्र जारी किये गये। उक्त अवसर पर शशांक यादव, साहिल तिवारी, रोशनी यादव, रोशन यादव आदि छात्र मौजूद रहे।

Author: fastblitz24



