Fastblitz 24

ट्रेन में बैठते ही खत्म हो गया जिंदगी का सफर फरक्का एक्सप्रेस में मृत पाया गया जौनपुर सिटी से चढ़ा युवक

सुल्तानपुर जंक्शन पहुंची ट्रेन की बोगी से उतारा गया शव। 

सुल्तानपुर । ट्रेन में बैठते ही एक युवक की जिंदगी का सफर खत्म हो गया। रविवार को मालदा टाउन से चलकर दिल्ली जाने वाली फरक्का एक्सप्रेस से रविवार को जनरल बोगी से एक युवक का शव बरामद हुआ। सहयात्रियों की सूचना पर पहुंची रेलवे पुलिस ने तत्काल शव को नीचे उतारा।
जानकारी के अनुसार हमेशा की तरह फरक्का एक्सप्रेस शनिवार को दोपहर सुल्तानपुर जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर3 पर पहुची । उसकी एक जनरल बोगी के सहयात्रियों ने रेलवे के अधिकारियों को सूचना दी कि बोगी की सीट नंबर ६० पर बैठे हुए युवक के शरीर में कोई हरकत नहीं हो रही है। सुल्तानपुर जंक्शन पर तैनात रेलवे के जिम्मेदार अधिकारियों ने पुलिस बल के साथ जब जाकर देखा तो युवक की प्राण पखेरू चुके थे। सहयात्रियों से पूछने पर पता चला कि युवक जौनपुर सिटी स्टेशन से बोगी में चढ़ा था।
ट्रेन में सफर कर रहा युवक सावले रंग का हैं जिसके साथ एक बोरी,एवं एक काले रंग की बैग भी हैं। मृतक युवक के बारे में कोई इससे ज्यादा जानकारी नहीं दे सका। पुलिस ने मृतक के सामान और लाश को कब्जे में ले लिया है और उसकी पहचान करने में जुट गई है।

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love