Fastblitz 24

भारत विकास परिषद शौर्य शाखा की कार्यकारिणी का हुआ गठन

जौनपुर। भारत विकास परिषद शौर्य शाखा के नवचयनित अध्यक्ष डॉ. संदीप पांडेय के नेतृत्व में जिले के प्रतिष्ठित विद्यालय सूर्यबली सिंह पब्लिक इण्टर कॉलेज के प्रांगण में कार्यकारिणी के गठन का कार्य किया गया। जिसमें मार्गदर्शक मंडल सदस्य के रूप में डॉ. शैलेश सिंह, उपाध्यक्ष के पद पर जनार्दन पांडेय, अनिल गुप्ता, अमित पांडेय तथा सह सचिव के पद पर रविकेश श्रीवास्तव और सह महिला संयोजिका के पद पर मीरा अग्रहरी का चयन किया गया। इसके पश्चात विभिन्न प्रकल्पों में डा. जयेश सिंह को चिकित्सा, डॉ. राजेश और प्रमोद माली को दिव्यांग सहायता, आनंद स्थाना को भारत को जानो, अमित पाण्डेय को पर्यावरण, अनिल गुप्ता को समूह गान, आनन्द वर्मा को गुरु वंदन छात्र अभिनंदन, प्रमोद मौर्या को बनवासी सहायता, प्रशांत सिंह लकी को रक्तदान तथा शलिनी निगम को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का प्रकल्प प्रमुख बनाकर जिम्मेदारी दी गई। जिला समन्वयक नीरज श्रीवास्तव ने कार्यकारिणी के चयन पर अध्यक्ष डॉ. संदीप पांडेय को बधाई दी। पूर्व अध्यक्ष विक्रम गुप्त, अवधेश गिरी तथा अतुल जायसवाल ने नई कार्यकारिणी को ढेर सारी शुभकामनाएं दी। डॉ. संदीप पांडेय ने अपने उद्बोधन में कहा कि भारत विकास परिषद की नई शाखा अपने सेवा कार्यों से राष्ट्रीय स्तर तक अपनी पहचान बनाएगी। कार्यक्रम में डॉ. पूनम सिंह, कंचन पांडेय, ज्योति श्रीवास्तव, पंकज सिंह, नारायण चौरसिया, डा. अमरनाथ पांडेय, डा. विकास यादव, डा. अरुण मिश्र, केके मिश्र, शेखर गुप्ता, संजीव शुक्ला, राघवेन्द्र सिंह, अनिल कुमार सिंह, रामजी गुप्ता, शमशेर बहादुर पाल आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन संस्था के सचिव डॉ. आनंद प्रकाश ने किया।

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love