Fastblitz 24

ज्ञानवापी को मस्जिद कहेंगे तो विवाद होगा : सीएम योगी

सीएम योगी आदित्यनाथ ने वाराणसी की ज्ञानवापी मस्जिद विवाद पर सोमवार (31 जुलाई) को कहा, अगर ज्ञानवापी को हम मस्जिद कहेंगे तो विवाद होगा। भगवान ने जिसको दृष्टि दी है, वो देखे न। त्रिशूल मस्जिद के अंदर क्या कर रहा है? हमने तो नहीं रखे हैं न, ज्योर्तिलिंग हैं, देव प्रतिमाएं हैं, पूरी दीवारें चिल्ला-चिल्लाकर क्या कह रही हैं। ये बात योगी ने न्यूज एजेंसी को दिए इंटरव्यू में कहीं। उन्होंने कहा कि मुस्लिम समाज को ऐतिहासिक गलती दुरुस्त करनी चाहिए। मुझे लगता है कि ये प्रस्ताव मुस्लिम समाज की तरफ से आना चाहिए कि साहब…ऐतिहासिक गलती हुई है। उस गलती के लिए हम चाहते हैं कि समाधान हो। ज्ञानवापी मस्जिद विवाद पर इलाहाबाद हाईकोर्ट में सुनवाई चल रही है। कोर्ट ने ज्ञानवापी के एएसआई सर्वे पर रोक लगा रखी है। अब इस मामले में कोर्ट 3 अगस्त को फैसला सुनाएगा।

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love