बरसठी,जौनपुर। गारोपुर गांव में भूत प्रेत के चक्कर में पड़ोसियों ने सोमवार को महिला समेत तीन लोगों की लाठी डंडे से पिटाई कर दिया। पिटाई से तीनों लोग घायल हो गये, घायलावस्था में थाने पहुँचे तीनों को पुलिस ने इलाज के लिए सीएचसी भेजा जहाँ पर प्राथमिक उपचार के बाद एक को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
महिला किरन यादव,ने आरोप लगाया कि हम लोग खाना खाकर घर पर बैठे थे तभी पड़ोस के शिवशंकर, उनके लड़के गोविंदा कई लोगों के साथ पहुँच कर लाठी डंडे से मारने लगे। तब तक हम लोग कुछ समझ पाते तब तक वह लोग बुरी तरह पिटाई कर भाग निकले। पिटाई से कमला शंकर, अशोक व किरन को चोट लगी है,जिसमें कमलाशंकर की हालत गंभीर है। किरन ने बताया कि पिछले कुछ माह पहले भूत प्रेत को लेकर मारपीट हुई थी। उस पड़ोसी अपने घर परिवार के ऊपर भूत प्रेत करने का आरोप लगा कर मारपीट किये थे। उसी बात को लेकर आज भी उन लोगों ने अचानक मारना पीटना शुरू कर दिया।