Fastblitz 24

दिव्यांग पहुंचा कप्तान के दरबार, लगायी न्याय की गुहार

दिव्यांग के आवास के सामने दबंगों ने खड़ी कर दी है दीवार

जौनपुर। बख्शा थाना क्षेत्र के
मगरेतर गांव निवासी दिव्यांग प्रमोद कुमार तिवारी ने जिला कप्तान के कार्यालय पहुंचकर अपने साथ हो रहे अन्याय की फरियाद सुना कर मदद की गुहार लगाई। इस संबंध में प्रमोद ने जिला कप्तानको एक पत्र सौंपकर आरोप है कि उसके ही पड़ोसी सूरज तिवारी, पवन तिवारी, आकाश तिवारी और करमजीत तिवारी ने प्रमोद के मकान के सीध में डेढ़ फीट अंदर दीवार उठा ली है। दिव्यांग ने जब इसका विरोध किया तो उसे धमका कर शांत कराने का प्रयास किया गया।

आरोप है कि इसकी सूचना बख्शा थाने में दी गई और डायल 112 पर दी गई। पुलिस तो आयी लेकिन काम नहीं रोका बल्कि निर्माण कराने में सहयोग दिया। आरोप है कि जब दिव्यांग अपने मकान का बारजा लगवाने लगा तो सभी लाठी डंडा लेकर खड़े हो गए और गाली-गलौज करने लगे और मकान का बारजा ढालने नहीं दिये। स्थानीय थाने पर शिकायत दर्ज न होने पर पीड़ित ने एसपी जौनपुर के कार्यालय में पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई है।

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love