लखनऊ, । नियुक्ति एवं कार्मिक विभाग के निर्देश पर प्रयागराज के मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत ने पीसीएस अधिकारी ज्योति मौर्या पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि इसके लिए कमेटी बना दी गई है। उनके पति से इसके बारे में जरूरी साक्ष्य मांगे जाएंगे, जिससे आरोपों की पुष्टि की जा सके।
बरेली में तैनात पीसीएस अधिकारी ज्योति मौर्या अपने पति से विवादों के बाद चर्चा में आई हैं। होमगार्ड कमांडेंट मनीष दुबे के साथ रिश्तों को लेकर शुरू हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। उनके पति आलोक मौर्या ने कई फोरम पर शिकायतें करते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने इसी तरह ज्योति पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए नियुक्ति विभाग में भी पत्र भेजा था। नियुक्ति विभाग में अपने खिलाफ पत्र आने के बाद ज्योति ने भी अपना पक्ष नियुक्ति विभाग में लिखित रूप से रखा है।
नियुक्ति विभाग ने इन दोनों पत्रों को प्रयागराज के मंडलायुक्त को भेजते हुए जांच को कहा है। कहा गया है कि वे ज्योति पर लगे आरोप की बिंदुवार जांच रिपोर्ट 15 दिनों में शासन को उपलब्ध कराएं ।