Fastblitz 24

क्या शरारती तत्व बिगाड़ना चाहते हैं आपसी सौहार्द?

मुहर्रम के जुलूस में तिरंगा फहरा कर लगाए गए थे इन्कलाब जिन्दाबाद के नारे

जौनपुर। मुहर्रम के जुलूस में सोशल मीडिया पर थाना मड़ियाहूँ गेट के सामने का एक वीडियो वायरल किया जा रहा था जिसमें आपत्तिजनक नारा लगाये जाने की बात कही जा रही है। उक्त प्रकरण की जाँच की गई तो ज्ञात हुआ कि उक्त जुलूस मोहर्रम त्योहार के दृष्टिगत 28 जुलाई को 9वीं मोहर्रम के उपलक्ष में मुस्लिम सम्प्रदाय के लोगो द्वारा निकाला गया था। प्रस्तुत वीडियो थाना गेट मडियाहूँ के सामने का है। उक्त जुलूस के थाना गेट मडियाहूँ से उनके गन्तव्य स्थान तक ले जाने हेतु प्रभारी निरीक्षक मडियाहूँ स्वयं मय क्षेत्राधिकारी मडियाहूँ, उपजिलाधिकारी मडियाहूँ व पत्रकार मौजूद रहे है। तत्समय जुलूस में मोहर्रम त्योहार के दृष्टिगत नारे, या अली, या हुसैन, नारे तकवीर. अल्लाह हु अकवर, इन्कलाब जिन्दाबाद के नारे लगाये गये थे। जुलूस में मोहर्रम त्योहार के अलम के साथ साथ तिरंगा झंडा भी फहराया गया है। जुलूस के उनके गन्तव्य पर पहुँचाने के उपरान्त मौके पर मडियाहूँ कांवरिया संघ के सदस्यों के साथ मौजूद रहकर जुलूस को सकुशल सम्पन्न कराया गया है। अब तक की जाँच से वीडियो में अंकित आरोपो आपत्तिजनक नारा लगाये जाने की पुष्टि नहीं हुई है। वायरल वीडियो के सम्बन्ध स्थानीय लोगों द्वारा खुद ही बताया जा रहा है कि मोहर्रम जुलूस कार्यक्रम के दौरान कोई भी आपत्तिजनक नारा नही लगाया गया हैं। कृपया भ्रामक खबरो को पोस्ट शेयर ना करें।

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love