Fastblitz 24

मुंबई से विमान जबलपुर में लैंड करने की बजाए नागपुर पहुंचा, यात्री परेशान जबलपुर

तेज बारिश के कारण जबलपुर एयरपोर्ट का मौसम साफ नहीं था। सुबह मुंबई से जबलपुर आने वाली इंडिगों का विमान मौसम साफ नहीं होने की वजह से लैंड नहीं कर सका। करीब एक घंटे तक विमान एयरपोर्ट के ऊपर चक्कर लगाता रहा लेकिन एयरपोर्ट से लैडिंग की अनुमति नहीं मिलने की वजह से विमान को नागपुर एयरपोर्ट में लैंड करवाना पड़ा। विमान को नागपुर हवाई अड्डे में ही खड़ा किया गया है। जहां यात्री विमान में बैठे हुए हैं। बताया जा रहा है कि विमान के अंदर एसी को भी बंद कर दिया गया है। विमान में मुंबई से जबलपुर आ रहे थे चिकित्सक डा.शैलेंद्र राजपूत ने बताया कि इंडिगो के विमान को लैडिंग की अनुमति जबलपुर एयरपोर्ट में नहीं मिली। इस वजह से विमान को नागपुर में लैंड करवाया गया है। जहां विमान को नागपुर में खड़ा रखा गया है। उन्होंने बताया कि विमान के भीतर पैसेंजर को सुविधाएं भी नहीं दी जा रही हैं। एसी बंद है जिससे विमान में बैठे पैसेंजर परेशान हैं। एयरपोर्ट प्रबंधन ने कहा कि बारिश अधिक होने की वजह से मौसम साफ नहीं था जिस वजह से विमान को लैंड नहीं करवाया जा सका। जल्द मौसम साफ होने पर विमान की लैडिंग होगी।

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love