बदहाल बिजली के खिलाफ किसान एकता मंच का 9 अगस्त को विरोध-प्रदर्शन राजाबाजार
जौनपुर सहकारी समितियों से यूरिया खाद पूरी तरह से गायब है। वहीं प्राइवेट दुकानदार मनमाने रेट पर यूरिया बेच रहे हैं। किसान एकता मंच ने इसके विरोध में 9 अगस्त को विरोध विरोध प्रदर्शन की चेतावनी दिया है। किसान सहकारी समिति भटौली,भटपुरा,कपूरपुर आदि समितियों पर यूरिया खाद पूरे सीजन गायब है। ऐसे में प्राइवेट दुकानदार सरकारी बिक्री दर 266 के बजाय 300 से ऊपर कीमत वसूल रहे हैं। जिससे क्षेत्रीय किसान धान की टॉप ड्रेसिंग न कर पाने से परेशान हैं। इस संदर्भ में किसान एकता मंच संयोजक कृष्णा सिंह का कहना है सहकारी समितियों से खाद बीज पूरी तरह गायब है। सिंचाई के समय नहरे पूरी तरह सुखी हैं। बिजली आपूर्ति बदहाल है। लोहिंदा मार्ग बर्षो से टूटकर जर्जर हो चुका है। जिसकी विरोध में आगामी 9 अगस्त को किसान एकता मंच विरोध प्रदर्शन करेगा।