गोल्ड मेडलिस्ट बाल रोग विशेषज्ञ डांट फटकार से थी आहत
अलीगढ़, । दीनदयाल अस्पताल में बुधवार को सीएमओ का दौरा स्टाफ और डॉक्टर पर भारी पड़ गया। निरीक्षण पर पहुंचे सीएमओ ने बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. अलका की कार्यशैली पर फटकार लगाई। वार्ड में डांटने के बाद सीएमएस ऑफिस में महिला डॉक्टर को तलब किया गया। जहां उन्हें कहा गया कि काम नहीं आता तो इस्तीफा देकर घर बैठिए। सीएमओ की इस डांट पर डॉक्टर ने अपना इस्तीफा सौंप दिया। सीएमओ बोले यह सराय नहीं पहले नोटिस दीजिए। नोटिस के बाद ही इस्तीफा कबूल होगा।
बुधवार को निरीक्षण पर पहुंचे सीएमओ ने बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. अलका एसएनसीयू में तलब किया। वार्ड में उनके इलाज सवाल उठाते हुए पूछा कि यह उपचार कैसे दे सकती हैं। आपकी फाइलें अधूरी हैं। इतना कहकर सीएमओ अन्य वार्डों के निरीक्षण पर चले गए। सीएमएस ऑफिस में पहुंचने के बाद डॉक्टर को दोबारा बुलाया गया। जहां उन्हें एसएनसीयू में 24 घंटे ड्यूटी देने के निर्देश दिए। इस पर डॉ. अलका ने जवाब दिया कि उनकी तैनाती एसएनसीयू के लिए नहीं है। उसका पैकेज अलग है। हालांकि वह हार्ट की पेशेंट हैं तो यह ड्यूटी नहीं कर सकती हैं। इस पर सीएमओ ने उन्हें इस्तीफा देने के लिए बोल दिया। सीएमओ की डांट से आहत होकर उन्होंने अपना इस्तीफा लिखकर दे दिया। इस पर सीएमओ डॉ. नीरज त्यागी ने कहा यह कोई सराय नहीं, पहले नोटिस दीजिए फिर इस्तीफा। डॉ. अलका बोलीं मैं जेएन मेडिकल कॉलेज से गोल्ड मेडलिस्ट हूं। मुझे बोला गया कि मुझे उपचार करना नहीं आता।