Fastblitz 24

चेयरमैन के प्रयास से नगर पंचायत के मोहल्ला नासही में नया केबल लगवाकर विद्दुत आपूर्ति शुरू की गई

वार्डवासियों ने चेयरमैन का जताया आभार।

जफराबाद। नगर पंचायत जफराबाद की चेयरमैन उम्मे रहीला के प्रयास से वार्ड नं 5 नासही में 160 मीटर का नया केबल तार लगवाया गया। जिससे वार्डवासियों को काफी राहत मिलेगी।

विगत कई सालों से यहां केबल तार न होने के वजह से लोगो के यहां काफी दिक्कत व परेशानी हो रहा था। इसकी जानकारी जब चेयरमैन प्रतिनिधि डॉ. सरफराज खान को हुई तो उन्होंने अपने कार्यलय के विद्दुत कर्मियों को भेजकर रेनू गुप्ता मनोज गुप्ता के मकान से होकर संजय शर्मा लालचंद शर्मा होते हुए फारुख अहमद की गली तक 160 मीटर का नया केबल तार लगवाया। इस कार्य से स्थानीय लोगों को इस भीषण गर्मी में काफी राहत मिलेगी। अजय शर्मा, विनय शर्मा, अशोक गुप्ता, श्याम शर्मा, सुजीता देवी आदि लोगो ने चेयरमैन प्रतिनिधि डॉ. सरफराज खान व सभासद विनोद प्रजापति का आभार जताया है।
चेयरमैन प्रतिनिधि डॉ सरफराज खान ने कहा कि प्रत्येक वार्डो में बिना किसी भेदभाव से कार्य किया जाएगा। वार्ड वासियों को कोई भी परेशानी हो सीधा अवगत कराएं। समाधान किया जाएगा।

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love