लखनऊ। यूपी एटीएस ने हिजबुल मुजाहिदीन से जुड़े संदिग्ध आतंकी अहमद रजा उर्फ शाहरुख को गुरुवार को मुरादाबाद से गिरफ्तार किया।
मुरादाबाद के रहने वाले अहमद के कब्जे से मिले मोबाइल में पाकिस्तान व अफगानिस्तान में सक्रिय आतंकी संगठनों से जुड़े फोटोग्राफ, हथियारों की फोटो और चैट के स्क्रीनशॉट मिले हैं। अहमद 15 अगस्त को आतंकी घटना को अंजाम देने की फिराक में था।
एटीएस के स्पेशल डीजी प्रशांत कुमार ने बताया कि एटीएस को खुफिया सूचना मिली थी कि अहमद सोशल मीडिया के माध्यम से आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन और पाक के आतंकी हैंडलर्स के संपर्क में है।