Fastblitz 24

मडिय़ांहू में सुहेलदेव एक्सप्रेस के ठहराव से खुशी

जौनपुर। उत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल की मडिय़ांहू रेलवे स्टेशन पर 19 अगस्त को सुहेलदेव एक्सप्रेस 22433/34 के ठहराव की सूचना रेल मंत्रालय द्वारा जारी करते ही मडिय़ांहू के नगरवासी, क्षेत्रवासी और अधिवक्तागण एवं जज सिंह अन्ना के समस्त रेल आंदोलनकारी खुशी से झूम उठे मडिय़ाहूं रेलवे स्टेशन एक ऐसा स्टेशन है जहां पर टिकट बिक्री बहुत अधिक है। जज सिंह अन्ना मडिय़ाहंू रेलवे स्टेशन पर सुहेलदेव ठहराव के लिए बड़ा आंदोलन किया था जिसमें जिलाधिकारी कार्यालय, उप जिलाधिकारी मडिय़ाहूं कार्यालय, समस्त पत्रकार बंधुओं ने जज सिंह अन्ना के आंदोलनकारियों की मांग जायज ठहराते हुए रेल मंत्रालय को जमकर लिखा रेल के अधिकारियों ने अन्ना के रेल रोको आंदोलन के समय 4 महीने का समय मांगा था अंतत: 8 महीने के बाद मडिय़ांहू रेलवे स्टेशन पर सुहेलदेव एक्सप्रेस22433/34 की घोषणा हुई खबर सुनते ही अधिवक्ताओं ने जज सिंह अन्ना को गले लगाया इसके लिए जज सिंह अन्ना सहित समस्त जनता समस्त नेता समस्त अधिकारी समस्त पत्रकार बंधुओं को बधाई देने वालों का तांता लगा है।

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज