जनपद जौनपुर के वाजिदपुर यूनियन बैंक आफ इंडिया में बिजलेंस एवरनेस कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे क्षेत्र प्रमुख शैलेन्द्र कुमार जी का शाखा में शाखा प्रबन्धक संतोष कुमार झा एवम नीलू कुमारी सहित समस्त स्टाफ ने बुके देकर स्वागत और सम्मान किया।
कार्यक्रम के दौरान क्षेत्र प्रमुख ने ग्राहकों के साथ अपना विचार व्यक्त करते हुए कहा कि यूनियन बैंक में सभी काम ईमानदारी और जिम्मेदारी से किया जाता है साथ ही साथ शैलेंद्र कुमार जी ने कहा कि ग्राहकों को पूरी तरह से डिजिटल करने का भी किया जा रहा है जिससे ग्राहकों को लेटेस्ट उत्पाद के बारे में भी जानकारी प्राप्त हो सके। यूनियन बैंक जनपद का अग्रणी बैंक है इसको और बेहतर बनाने के हम आगे भी प्रयासरत रहेंगे।
इस मौके पर गौरव गुप्ता, ईशा भगत, स्वाति, मुकेश, उमा, आशुतोष, जितेंद्र, एवं नरसिंह सहित समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।