Fastblitz 24

पाक नागरिक संग रंगदारी मांगने वाला गिरफ्तार

नई दिल्ली। पाकिस्तानी नागरिक के साथ मिलकर रंगदारी मांगने वाले एक आरोपी को दक्षिण जिले की एएटीएस टीम ने गिरफ्तार किया है। आरोपी मुकेश तिवारी से वारदात में प्रयोग एक मोबाइल और दो सिमकार्ड बरामद हुए है।

दक्षिण जिले की डीसीपी चंदन चौधरी ने बताया कि एक अगस्त को ग्रेटर कैलाश थाने में रंगदारी की एक शिकायत मिली थी। शिकायतकर्ता ने बताया कि उनके पास पाकिस्तानी वर्चुअल मोबाइल नंबर से व्हाट्सएप कॉल आया। कॉल करने वाले ने नीरज बावनिया गिरोह का सदस्य बताया है और 15 लाख रुपये की रंगदारी मांगी। पुलिस ने जांच शुरू की तो पता चला कि आरोपी का नंबर पाकिस्तान में सक्रिय है। उस पाकिस्तानी नंबर से जैतपुर में रहने वाले एक मोबाइल नंबर पर लगातार बात की जा रही थी। इसके बाद पुलिस ने आरोपी मुकेश तिवारी को रोहणी से दबोच लिया।

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love