प्रयागराज । अतीक अहमद के बेटे अली पर नैनी जेल से रंगदारी मांगने का आरोप लगा है। कौशाम्बी के पूर्व विधायक आसिफ जाफरी के भाई समेत दो ने अली पर रंगदारी मांगने, जान से मारने की धमकी देने व साजिश रचने की करेली थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। साक्ष्यों के आधार पर पुलिस जेल में अली और उसके गुर्गों का बयान दर्ज करेगी।
चायल के पूर्व विधायक आसिफ जाफरी के भाई वाशिक जाफरी जीटीबी नगर, करेली में रहते हैं। वाशिक ने नैनी जेल में बंद अली अहमद, गुर्गे आसाद कालिया और इमरान को नामजद किया है। पुलिस को बताया कि उसके परिजनों ने 60 फीट रोड पर कुछ साल पहले जमीन खरीदी थी। उस जमीन पर जब भी कोई काम करवाने जाता है, तो अतीक का गुर्गा आसाद कालिया और अतीक का बेटा अली धमकी देता है। 10 लाख रुपये नहीं देने पर हत्या की धमकी देते हैं। आरोप है कि जेल में बंद अली और आसाद वहीं से गैंग चला रहे हैं। आसाद अपने जीजा इमरान के माध्यम से रंगदारी मांग रहा है। वाशिक ने बताया कि इमरान के जरिए जेल से सूचना दिलवाई है कि 10 लाख रुपये पहुंचा दो, नहीं तो अंजाम बुरा होगा। वाशिक जाफरी की शिकायत पर करेली पुलिस जांच कर रही है।


Author: fastblitz24



