Fastblitz 24

गांवों में पैक्स सस्ती दवाइयां बेचेगा

प्रत्येक ब्लॉक में तीन पैक्स पर जन औषधि केंद्र खोलने का लक्ष्य 

 बाद में संख्या बढे़गी।

प्रत्येक जन औषधि केंद्र पर

दो लाख रुपये अनुदान देगी केंद्र सरकार #

लखनऊ। सहकारिता विभाग अब किसानों को खाद-बीज मुहैया कराने के साथ ही ग्रामीणों को सस्ती दवाएं भी बेचेगा। प्रारंभिक सहकारी कृषि समितियां (पैक्सों) पर जन औषधि केंद्र खोले जाएंगे। प्रत्येक ब्लाक में तीन पैक्सों पर जन औषधि केंद्र खोलने की तैयारी कर ली गई है। पहले चरण में 415 जन औषधि केंद्र खुलने जा रहे हैं।

सहकारिता विभाग के अपर आयुक्त सहकार से समृद्धि श्रीकांत गोस्वामी के मुताबिक अब पैक्स को बहु्ददेश्यीय बनाने का काम किया जा रहा है। जिसके तहत प्रमुख सचिव सहकारिता बीएल मीणा ने प्रदेश में संचालित पैक्स पर ग्रामीणों के जीवन से जुड़े कई जरूरी सेवाएं शुरू करने की योजना तैयार कराई है। इन योजनाओं में जन सुविधा केंद्र, पेट्रोल पंप, एलपीजी एजेंसी, भंडारण, कृषि उत्पादों का निर्यात तथा जन औषधि केंद्र खोलने का फैसला लिया गया है। पैक्सों से आवेदन लिए जा रहे हैं। अपर आयुक्त गोस्वामी के मुताबिक जन औषधि केंद्र के लिए पैक्स से आए आवेदन में से 415 पैक्स का चयन पहले चरण में कर लिया गया है। ये सभी केंद्र इस साल के अंत तक खोल दिए जाएंगे।

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज