बैठक में किया गया स्वागत,
सगठन का किया गया विस्तार
जौनपुर –
रविवार को आम आदमी पार्टी की यूथ विंग के जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार की अध्यक्षता में एक आवश्यक बैठक संपन्न हुई।
बैठक में पार्टी के जिला अध्यक्ष सूर्य नारायण सिंह मुन्ना मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे।
बैठक का संचालन पार्टी के जिला मीडिया प्रभारी अतुल कुमार तिवारी ने किया।
आप जिला अध्यक्ष सूर्य नारायण सिंह मुन्ना ने बताया कि उक्त बैठक का मुख्य उद्देश्य जिले में पार्टी का गठन ब्लॉक, तहसील व विधानसभा स्तर पर करने की रूपरेखा तैयार करना था। जिस पर विस्तृत चर्चा की गई और यूथ विंग को जिम्मेदारियां सौंपी गई ।
बैठक में विभिन्न दलों से आए कार्यकर्ताओं को संगठन में सम्मिलित किया गया। इन कार्यकर्ताओं नेआम आदमी पार्टी की नीतियों में विश्वास व्यक्त किया।
सदस्यता लेने वालों में प्रमुख रूप से जिया लाल यादव, जंग बहादुर यादव, साहेब लाल, रूपेश, शरद, धर्मेंद्र कुमार, राजवंत कुमार, सूरज भारती, गोविंद कुमार, धीरज कुमार, जितेंद्र कुमार, अवनीश कुमार, शामिल रहे।
यूथ विंग के जिलाध्यक्ष
धर्मेंद्र कुमार ने जियालाल यादवको जिला महासचिव, विनोद भारती को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, देवेंद्र गौतम को जिला उपाध्यक्ष, दिलीप कुमार , जितेंद्र कुमार , गोविन्द कुमार और धीरज कुमार को जिला सचिव, रुपेश शरद को मीडिया प्रभारी, जंगबहादुर को उपाध्यक्ष नियुक्त किया।
इसके अतिरिक्त विधान सभा मल्हनी और जाफराबाद के लिए भी संगठन के पदाधिकारियों की घोषणा की गई ।