जौनपुर। नगर के मछली शहर पड़ाव पर आगामी 20 अगस्त रविवार को एस आर होम्योपैथिक का उद्घाटन होने जा रहा है । होम्यो क्लीनिक का उद्घाटन
नगर विधायक एवं राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार गिरीश चंद्र यादव करेंगे। उद्घाटन का समय दिन 12:30 निश्चित हुआ है।
एस आर होम्यो क्लीनिक के संचालक एवं एवं कंसलटेंट चिकित्सा डॉक्टर दीपक गुप्ता ने
बताया होम्योपैथ में साइड इफेक्ट न होने के कारण इसको एक सुरक्षित चिकित्सा पद्धति माना जाता है। साधारण से लेकर क्रॉनिक बीमारियों तक का इलाज इस पद्धति में उपलब्ध है।
उन्होंने कहा की फैमिली डॉक्टर यानि पारिवारिक चिकित्सक आज के समय की आवश्यकता है। क्योंकि रोज हो रही स्वास्थ्य समस्याओं पर वही बेहतर नजर रख सकता है। एसआर होम्यो क्लीनिक की स्थापना इसी उद्देश्य को ध्यान में रखकर की जा रही है। जिसमें चिकित्सक अपने मरीज की स्वास्थ्य समस्याओं से भली प्रकार परिचित होता है और किसी बदलाव और भविष्य की समस्याओं और खतरों से आगाह
उनका निदान कर सकता है।


Author: fastblitz24



