शाहगंज (जौनपुर) – आज़ादी की 77 वीं वर्षगांठ के अवसर पर क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों में स्वतंत्रता दिवस समारोह पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
न्यू डेलही पब्लिक स्कूल के विद्यालय परिसर में डायरेक्टर कैप्टन अरसलान बरलास ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर नन्हे मुन्ने छात्र छात्राओं द्वारा देशभक्ति से ओतप्रोत मनमोहक कार्यक्रम को प्रस्तुत किया गया। प्रबंधक श्रीमती कहकशां खान ने बच्चों को पुरस्कृत कर उत्साह वर्धन किया। इस अवसर पर सेक्रेटरी मिर्जा अजफर बेग व मिर्जा अनवर बेग इण्टर कॉलेज के प्रबंधक अलतमश बरलास, प्रधानाचार्य प्रभात पाठक सहित तमाम अभिभावक गण उपस्थित रहे।
इसी क्रम में मिर्जा अनवर बेग इण्टर कॉलेज में प्रधानाचार्य नौशाद अहमद खान ने ध्वजारोहण किया। उक्त अवसर पर कॉलेज के विद्यार्थियों द्वारा देश भक्ति से प्रेरित सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।
इसी क्रम में अब्दुल अजीज अंसारी डिग्री कॉलेज में ध्वजारोहण प्राचार्य डॉ .नरेंद्र उपाध्याय ने किया।