शाहगंज। क्षेत्र के तालीमाबाद सबरहद स्थित फरीदुल हक मेमोरियल पीजी कालेज व सर सैय्यद अहमद इंटर कॉलेज में स्वतंत्रता दिवस की 77 वीं वर्षगांठ पर आज़ादी का जश्न सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ धूम धाम से मनाया गया। इस अवसर पर ध्वजारोहण अध्यक्ष सुहेल अहमद फारूकी ने किया और समारोह में आगंतुकों के प्रति आभार, कालेज के प्राचार्य डॉ तबरेज़ आलम ने व्यक्त किया।