Fastblitz 24

रिजर्व पुलिस लाइन में स्वतंत्रता दिवस पर पुलिस अधीक्षक ने फहराया झंडा

 

जौनपुर। मंगलवार को 77वें स्वतन्त्रता दिवस पर पुलिस अधीक्षक डा अजय पाल शर्मा ने पुलिस लाइन स्थित क्वार्टर गार्ड पर ध्वजारोहण किया ।उनके साथ राष्ट्रीय ध्वज को सलामी देते हुए,राष्ट्रगान की धुन के साथ आजादी के स्वर्णिम पल को याद किया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर शर्मा ने साथ ही उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को कर्तव्य निष्ठा की शपथ दिलाई गई और सभी को सत्यनिष्ठा पूर्वक अपने दायित्वों व कर्तव्यों के निर्वहन हेतु प्रेरित किया । स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पुलिस महक में सराहनीय कार्य करनें वाले पुलिस कर्मियों को प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया। पुरस्कृत पुलिस कर्मियों की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा की पुरस्कार दूसरे कर्मियों को भी बेहतर करने के लिए प्रेरित करते हैं।

पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस परिवार के प्रत्येक सदस्यों के साथ ही समस्त जनपद व देश वासियों को स्वतंत्रता दिवस की ढ़ेर सारी शुभकामनाएं व बधाई दी.
जनपद के प्रत्येक थानों, चौकियों व कार्यालयों पर ध्वजारोहण कर हर्षोल्लास के साथ स्वतंत्रता दिवस के पर्व को मनाया गया तथा एक दूसरे को बधाई व शुभकामनाएं दी गयी।

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love