Fastblitz 24

पत्नी को कार से कुचलने की कोशिश, पूर्व विधायक हिरासत में

लखनऊ। बांदा की तिंदवारी विधानसभा से पूर्व विधायक और सपा नेता बृजेश प्रजापति ने शुक्रवार देर रात पीजीआई थाना क्षेत्र के कुम्हार मंडी स्थित ससुराल पहुंच कर उपद्रव किया। कार से गेट में टक्कर मारते हुए पत्नी को कुचलने का प्रयास किया। विरोध पर उग्र होकर पत्नी को पीटा। बीच बचाव पर ससुराल वालों को भी नहीं बख्शा। पुलिस कर्मियों से भी उलझ गए। जिस पर पूर्व विधायक को हिरासत में लेकर उनके खिलाफ शांतिभंग में कार्रवाई की गई है।

कुम्हार मंडी निवासी शालिनी प्रजापति की शादी वृंदावन सेक्टर-चार निवासी सपा नेता बृजेश प्रजापति से हुई है। शालिनी के मुताबिक ब्रजेश नशे का आदी है। वह कई बार मारपीट कर चुका है। पति की हरकतों से तंग होकर वह चार साल से कुम्हार मंडी स्थित मायके में रह रही है। शालिनी का आरोप है कि शनिवार शाम वहां आकर पति ने मारपीट की। शालिनी के मुताबिक घर में घुसने से रोके जाने पर ब्रजेश ने पत्नी-बच्चों को कार से कुचलने का प्रयास किया। पुलिस ने ब्रजेश पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज