Fastblitz 24

एनडीटीवी में हुआ सचिन समर का चयन, बढ़ाया जनपद का मान

नई दिल्ली। मंजिल उन्हीं को मिलती है, जिनके सपनों में जान होती है, पंख से कुछ नहीं होता, हौसलों से उड़ान होती है। उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में मल्हनी विधानसभा क्षेत्र के रंजीतपुर गांव निवासी सचिन समर ने इस कथन को चरितार्थ किया है। भारतीय जन संचार संस्थान, नई दिल्ली में अध्ययन करने के पश्चात सचिन का चयन नई दिल्ली स्थित प्रतिष्ठित मीडिया संस्थान एनडीटीवी में सब-एडिटर के पद पर हो गया है।

इससे पहले सचिन ने तिलकधारी महाविद्यालय, जौनपुर से राजनीति विज्ञान और काशी हिंदू विश्वविद्यालय, वाराणसी से प्रयोजनमूलक हिंदी विषय में पढ़ाई की। हाल ही में सचिन ने जनसंचार विषय से नेट की परीक्षा भी उत्तीर्ण की थी।

समाजसेवा हेतु सदैव सक्रिय सचिन ने एनडीटीवी में चयन होने पर कहा कि “पत्रकारिता जगत समाज और राष्ट्र की सेवा का बेहतरीन माध्यम है। एनडीटीवी द्वारा मैं अपनी जिम्मेदारियों का ईमानदारी और मेहनत से निर्वहन करने का प्रयत्न करूंगा, पत्रकारिता के क्षेत्र में आने का एकमात्र उद्देश्य था कि सामाजिक हित के लिए आवाज़ उठा सकूं”

इस सफलता का श्रेय उन्होंने अपने गुरुजनों, परिवार, मित्रों और शुभचिंतकों को दिया।

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love