नई दिल्ली। भ्रष्टाचार निरोधक शाखा (एसीबी) ने आम आदमी पार्टी के विधायक अखिलेश पति त्रिपाठी पर मुकदमा चलाने की मंजूरी मांगी है। उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने मंजूरी देने के इस मामले को विधानसभा अध्यक्ष के पास भेज दिया है।
राजनिवास के सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि विधायक त्रिपाठी पर पिछले वर्ष निगम चुनाव में आम आदमी पार्टी का टिकट चाहने वाली महिला को टिकट दिलाने के लिए 90 लाख रुपये की रिश्वत मांगने का आरोप है। एसीबी ने विधायक और उनके तीन परिचितों के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज की थी।


Author: fastblitz24



