30 या 31 अगस्त ?
रक्षाबंधन की तिथि को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है। कोई 30 अगस्त तो कोई 31 अगस्त को राखी का त्योहार मनाए जाने पर चर्चा कर रहा है, लेकिन विद्वानों के मुताबिक रक्षाबंधन 31 अगस्त को ही मनाया जाएगा। क्योंकि श्रावणी उपक्रम राखी का त्योहार उदया तिथि के अनुसार 31 अगस्त दिन गुरुवार को ही मनाना श्रेष्ठ माना जा रहा है।

पंचांगों के अनुसार पूर्णिमा तिथि का आरंभ 30 अगस्त को सुबह 1058 बजे से होगा। पूर्णिमा तिथि का समापन 31 अगस्त को सुबह 07 बजकर 05 मिनट पर होगा। इस बार भद्रा 30 अगस्त को प्रात 10 बजकर 58 मिनट से शुरू होगी जो रात्रि 09 बजकर 01 मिनट पर समाप्त हो जाएगी। इसके बाद भद्रा मुक्त समय होने से रक्षाबंधन मनाया जाएगा। अत कुछ विद्वानों के अनुसार रात्रि में रक्षाबंधन राखी बांधना शुभ नहीं माना जाता है। ऐसे में 31 अगस्त दिन गुरुवार को प्रात 0705 तक पूर्णिमा तिथि है। हिंदू सनातनी त्योहारों को सूर्योदय के अनुसार मनाते चले आ रहे हैं। अत यह त्योहार गुरुवार को ही मनाया जाएगा।
30 अगस्त को पूरे दिन भद्रा काल है। शास्त्रत्तें के अनुसार रात्रि के समय रक्षाबंधन मनाया जाना अच्छा नहीं होता है। इसलिए 31 अगस्त को रक्षाबंधन का त्योहार मना

Author: fastblitz24



