Fastblitz 24

रक्षाबंधन के कार्यक्रम में देश के पीएम सहित सैनिकों को भेजी गई राखी

 

शाहगंज (जौनपुर) – क्षेत्र के न्यू डेलही पब्लिक स्कूल में रक्षाबंधन पर्व के उपलक्ष्य में कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें स्कूल की निदेशिका कहकशां खान के निर्देशन में छात्र छात्राओं संग अध्यापिकाओं द्वारा बढ़ चढ़ कर प्रतिभाग किया गया। विद्यालय की छात्राओं व अध्यपिकाओ ने देश के प्रधानमंत्री, गृहमंत्री , रक्षामंत्री, मुख्यमंत्री सहित देश की सुरक्षा में लगे सेना के जवानों, जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक को राखियाँ भेजी गई। कार्यक्रम के संबंध में निदेशिका कहकशाँ खान ने बताया कि देश के सैनिकों की सजगता की वजह से ही इस देश के नागरिक विशेषकर महिलाएं पूर्णतः सुरक्षित हैं, इसलिये इन राखियों के पहले हकदार वे ही हैं।

इस कार्यक्रम में शेरिष, अनुष्का,श्रीविधी, श्रेया यादव,शिप्रा,जस्मिनराव,निधी,राहेमिन,निष्ठा,नज़ीफ,प्रियांशी राय आदि छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया। वही इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अध्यपिकाओं मन्जू ,आकांक्षा ,नीता ,संज्ञा सहित प्रधानाचार्य प्रभात पाठक एवं सचिव मिर्जा अज़फर बेग ने महत्व पूर्ण भूमिका निभाई।

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love