Fastblitz 24

सरकार की मंशा सलाहकार समिति सदस्य बन योजनाओं का ले लाभ

 ब्लॉक सभागार में आयोजित हुई गोष्ठी

नौपेड़वा,जौनपुर। सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता अमित कुमार पाण्डेय ने कहा कि सरकार की मंशा है कि किसान सलाहकार समिति सदस्य बनकर योजनाओं का पूर्णरूप से लाभ ले। बक्शा ब्लॉक सभागार में आयोजित जागरुकता गोष्ठी को संबोधित करतें हुए उन्होंने कहा कि सलाहकार से समृद्धि योजनाओं को साकार करने एवं अधिक से अधिक किसानों को समिति सदस्य बनाकर केंद्र व राज्य सरकारों की योजनाओं का लाभ दिलाये जाने हेतु आगामी एक से 30 सितंबर तक सदस्यता अभियान चलाया जाना है। अपर जिला सरकारी अधिकारी सदर सतीशचन्द ने पोर्टल के माध्यम से टोल फ्री नम्बर 1800212884444 पर फोनकर आफ लाइन सदस्य बन सकते है। इस दौरान अध्यक्षता सभापति सुनीता यादव एवं संचालन सहायक विकास अधिकारी ब्रहजीत सिंह ने किया। इस दौरान मुनीश कुमार मिश्र, सभापति सतीश उपाध्याय, सोनू सिंह, जानकी सिंह, अमित पाठक, सचिव श्रीप्रकाश सिंह, कुन्दे शुक्ल सहित दर्जनों लोग मौजूद रहें।

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज