शाहगंज (जौनपुर)। कोतवाली में साइबर फ्राड के मामले में किए गए उत्कृष्ठ कार्य के लिए डीआईजी वाराणसी द्वारा सीसीटीएनएस कंप्यूटर आपरेटर को प्रशस्ति प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किए जाने से पुलिस महकमे में उत्साह का माहौल है।
श्रीमान् पुलिस अधीक्षक जौनपुर द्वारा अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी शाहगंज महोदय के कुशल पर्यवेक्षण व प्रभारी निरीक्षक आदेश कुमार त्यागी के कुशल मार्गदर्शन में साइबर फ्राड के मामले में किये गये उत्कृष्ठ कार्य के लिए डीआईजी वाराणसी अखिलेश चौरसिया द्वारा मंगलवार को सीसीटीएनएस कम्प्यूटर आपरेटर नीरज कुमार शर्मा को परिक्षेत्रीय कार्यालय में प्रशस्ति प्रमाण पत्र देकर उत्साहवर्धन किया गया और आगे भी इसी प्रकार से कार्य करने के लिए प्रोत्सहित किया गया।
✍️… श्रीप्रकाश वर्मा