जौनपुर। तेजीबाजार से हैदरपुर की तरफ जा रही तेज रफ्तार से ट्रैक्टर की चपेट में आकर 12 वर्षीय बच्ची की दर्दनाक मौत हो गयी वही उसका बड़ा भाई गम्भीर रूप से घायल हो गया है। मिली जानकारी के मुताबिक भाई- बहन घर के बगल बकरी चरा रहे थे कि तेज रफ्तार से आ रही ट्रैक्टर की चपेट में आने से 12 वर्षीय लक्ष्मी गौतम पुत्री सभाजीत गौतम की मौके पर ही मृत्यु हो गयी जबकि शिवम गौतम पुत्र सभाजीत गौतम गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे घर वाले आनन फानन में जौनपुर हॉस्पिटल ले गये जहां बेहतर उपचार हेतु डॉक्टरों की टीम ने वाराणसी के लिए रेफर कर दिया। मौके पर पहुंचे तेजीबाजार थानाध्यक्ष राम प्रवेश कुशवाहा ने कारवाही करते हुए बच्ची के शव को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है। बच्ची की दर्दनाक मौत को लेकर पूरे गाँव में मातम सा छा गया वही भाई बहन, माता-पिता व परिवार का रो- रोकर बुरा हाल हो गया है।