शाहगंज (जौनपुर)। भारत के द्वितीय राष्ट्रपति डॉ० सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी की जयन्ती, अब्दुल अजीज अन्सारी डिग्री महाविद्यालय में शिक्षक दिवस के रूप में मनाई गयी। माल्यार्पण कर दीप प्रज्जवलित प्राचार्य डा० नरेन्द्र प्रसाद उपाध्याय ने किया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी शिक्षकों को संस्था की प्रबन्धक श्रीमती कहकशां खान की तरफ से शुभकामनाएं दी गई। इस अवसर पर डॉ० सलीम खान, प्राचार्य (डी.एल.एड.) मो० आमिर सिद्दीकी, डॉ० तस्नीमा, श्रीमती इन्दुलता, वरिष्ठ प्रवक्ता श्री आशीष कुमार अस्थाना जी को यू.बी.आई. के प्रबन्धक नईम अहमद सिद्दीकी ने सम्मानित किया।
इसी क्रम में मिर्जा अनवर बेग इण्टर कालेज के प्रधानाचार्य नौशाद खान ने सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण किया। इस अवसर पर उप प्रधानाचार्य संजय सिंह, प्रशान्त श्रीवास्तव आदि लोग उपस्थित रहे।
न्यू देल्ही पब्लिक स्कूल में शिक्षक दिवस एवं कृष्ण जन्माष्टमी समारोह का भव्य कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। छात्रों ने फैन्सी ड्रेस पहन कर कृष्ण की झांकी प्रस्तुत की। राधा और कृष्ण का प्रतिरूप बनकर बच्चों ने सबका मन मोह लिया। सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर प्रधानाचार्य प्रभात पाठक ने माल्यार्पण किया। तत्पश्चात जैस्मिन, आयशा, सान्ची, विराट, निधि आदि बच्चों ने मनमोहक कार्यक्रम को प्रस्तुत किया।
Posted by : shriprakash verma