शाहगंज (जौनपुर)। कोतवाली अंर्तगत बीबीगंज चौकी क्षेत्र के ग्राम गोड़ीला में जमीनी विवाद और मकान बनाने को लेकर दो पक्षों में जमकर लाठी डंडे चले। सूचना पर पहुंची पुलिस घायलों को स्थानीय नगर के पुरुष अस्पताल में भर्ती करा मामले की जांच पड़ताल में जुटी है। बताया जाता है कि कोतवाली क्षेत्र के गोडिला गांव में बृहस्पतिवार की सुबह जमीनी विवाद और मकान बनाने को लेकर दो सगे भाइयों मिठाई लाल व तिलकधारी के बीच कहासुनी होने लगी। धीरे धीरे मामला बढ़ते हुए दोनों पक्षों के बीच मारपीट में बदल गया। सूचना पर पहुंची पुलिस दोनों तरफ के घायलों को स्थानीय पुरुष अस्पताल भर्ती करा मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।

Author: fastblitz24



