Fastblitz 24

सुरक्षा बलों को उड़ाने की नक्सली साजिश नाकाम

● मुंगेर के लड़ैयाटांड़ के जंगल में सुरक्षा बलों ने सर्च अभियान के दौरान की कार्रवाई । 

मुंगेर। नक्सलियों की खोज में लड़ैयाटांड़ के जंगल में ऑपरेशन सैडो (सर्च एंड डिस्ट्रोवाय) चला रहे पुलिस और अर्द्धसैनिक बल के जवानों को उड़ाने की साजिश नाकाम हो गयी। सुरक्षा बलों ने न्यू पैसरा में सड़क पर बिछा कर रखे गए दो शक्तिशाली केन आईईडी बम को बरामद किया। बरामद एक केन आईईडी बम 12 किलो का तथा दूसरा केन आईईडी बम 18 किलो का था। गुरुवार को एएसपी ऑपरेशन कुणाल कुमार ने बताया कि अक्सर नक्सल विरोधी अभियान जंगली इलाकों में चलाया जाता है। ऐसे में निश्चित रूप से इसे आपरेशन में जुटे पुलिस जवानों के काफिला को उड़ाने की नीयत से सड़क के नीचे नक्सलियों द्वारा बिछाया गया था। ऑपरेशन के दौरान सुरक्षा बल की नजर इस पर पड़ी। जिसे बाद में बम निरोधी दस्ता ने निष्क्रिय कर दिया। उन्होंने बताया कि स्थलीय सर्वेक्षण से यह पता चलता है कि केन आईईडी बम को काफी पहले प्लांट किया गया था। 

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love