नई दिल्ली। स्कूली छात्र 20 सेकेंड में गणित के सवालों को हल करने के लिए तैयार होंगे। स्कूल प्रमुखों को छात्रों को मेंटल मैथ (गणित) प्रश्न बैंक से अभ्यास कराने के निर्देश दिए गए हैं। इससे गणित हल करने की क्षमता का विकास होगा।
दरअसल, शिक्षा निदेशालय द्वारा शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिए मेंटल मैथ प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। सर्कुलर के अनुसार, अलग-अलग चरणों में प्रतियोगिता होगी। कक्षा पांचवीं से कक्षा 12वीं के छात्रों को चार चरणों में बांटा गया है। निदेशालय ने इस सत्र से चौथे चरण में कक्षा 11वीं और 12वीं को भी प्रतियोगिता में शामिल किया है। स्कूल, क्लस्टर, आंचलिक, जिला, क्षेत्रीय और राज्य स्तर पर प्रतियोगिता होगी। 17 अक्टूबर से स्कूल स्तर पर प्रतियोगिता की शुरुआत होगी।