पटना। एक तरफ प्रेम में सिरफिरे ने एक 17 वर्षीय युवती को गोली मारने के बाद खुद को भी उड़ा लिया। यह वारदात मसौढ़ी अनुमंडल मुख्यालय के तारेगना डीह मोहल्ला में गुरुवार की दोपहर एक बजे हुई। युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि युवती की हालत गंभीर है। उसका इलाज पीएमसीएच में चल रहा है। वहीं, मृतक की पहचान मूल रूप से मसौढ़ी के लहसुना गांव निवासी राजू कुमार (20 वर्ष) के रूप में हुई है। वर्तमान में वह तारेगना ब्रह्मस्थान के पास रहता था।
इधर, मौके पर पहुंची पुलिस ने तीन खोखा और एक पिस्टल बरामद किया है। राजू पटना में निजी कंपनी में काम करते हुए कम्प्यूटर की पढ़ाई करता था। उसके पिता गांव पर खेतीबारी और पशुपालन कर जीविकोपार्जन करते हैं। वहीं जख्मी युवती तारेगना डीह की रहने वाली और इंटरमीडिएट की छात्रा (18 वर्ष) है। युवती के पिता दो माह पूर्व रोजगार की तलाश में सऊदी अरब गए हैं। जख्मी युवती मां-बाप की इकलौती संतान है। युवती की मां ने बताया कि बेटी की सगाई हो गई है और दो माह में शादी होनी है। घटना के संबंध में सिरफिरे युवक द्वारा एकतरफा प्यार करने की बात सामने आयी है।