जौनपुर। थाना शाहगंज एवं सरपतहा की संयुक्त पुलिस टीम ने बीती रात एक संयुक्त मुठभेड में 02 अंर्तजनपदीय शातिर लुटेरे गिरफ्तार किया है इसी गोली बारी में 01 अभियुक्त के पैर मे लगी गोली। कब्जे से एक चोरी की मोटरसाइकिल, एक तमंचा 315 बोर, एक खोखा 315 बोर, एक जिन्दा कारतूस, 7150 रुपये नगद, 08 एटीएम कार्ड व दो मोबाईल बरामद किया गया है।
इस संदर्भ में पुलिस द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार थाना शाहगंज व सरपतहां की संयुक्त टीम द्वारा चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। चेकिंग अभियान के दौरान बद्दोपुर पुलिया के पास मजडीहा की ओर से आने वाले मार्ग पर आती हुई गाड़ी दिखाई दी जिसे रोकने का इशारा किया गया। सामने पुलिस बल देख बाइक सवार बदमाशों द्वारा पुलिस टीम पर फायर झोंक दिया गया जिसमें प्रभारी निरीक्षक अपराध शाहगंज बाल बाल बचे आत्मरक्षा हेतु पुलिस टीम द्वारा किये गये फायर से एक बदमाश को गोली लग गयी, जिससे उक्त बदमाश घायल होकर गिर पड़ा तथा एक बदमाश को दौडाकर पकड़ लिया गया। वहीं एक अन्य बदमाश अंधेरे का लाभ उठाकर भागने में सफल रहा। घायल बदमाश को बाद प्राथमिक उपचार जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। उक्त बदमाशो द्वारा क्षेत्र में विभिन्न छिन्नैती व टप्पेबाजी की घटनाओं को अंजाम दिया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान अजय भारती उर्फ जे.पी. पुत्र राकेश कुमार उर्फ नागसेन निवासी खम्हौरा थाना सरायख्वाजा और दिलीप कुमार पुत्र लालजी निवासी कोहडा जीसी थाना सरायख्वाजा जौनपुर के रूप में हुई।
फरार का नाम. संगम यादव पुत्र तालुकदार यादव निवासी अँगुरी पोखरा थाना खुटहन बताया गया है। इन बदमाशो का अपराधिक रिकार्ड पुलिस द्वारा जारी किए जाने के अनुसार अजय भारती उर्फ जे.पी जो मुठभेड़ में घायल हुआ है के खिलाफ जनपद के विभिन्न थानों समेंत पड़ोसी जनपदों के कई थानों में 20 मुकदमे,गिरफ्तार दिलीप कुमार के खिलाफ
थाना शाहगंज में दो मुकदमे,
जबकि मौके से फरार हुए संगम यादव के खिलाफ
13 अपराधिक मुकदमें दर्ज है। इन अपराधियो का लम्बा अपराधिक इतिहास है।