Fastblitz 24

कॉलेज में चला चेकिंग अभियान, बिना आईडी घूम रहे स्टूडेंट्स को लगाई फटकार

ईश्वर शरण डिग्री कालेज के मुख्य गेट पर चीफ प्रॉक्टर डॉ मान सिंह के निर्देश पर सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान लड़के और लड़कियों दोनों की चेकिंग की गई। यहां तक क‍ि जिन लड़क‍ियों ने अपने चेहरे को दुपट्टे से ढका हुआ था उनका नकाब उतरवाकर तलाशी ली गई। कॉलेज कैंपस में बिना आईकार्ड घूम रहे छात्र-छात्राओं को पुलिसकर्मियों ने फटकार भी लगाई। विद्यालय प्रशासन ने कॉलेज परिसर के अंदर घूम रहे लड़कों के आई कार्ड चेक किए और उनके बैग की तलाशी ली। चेकिंग के दौरान जो लड़कियां चेहरे को नकाब से ढके हुए थी उनके नकाब उतरवाकर आई कार्ड की चेकिंग की गई। चेकिंग के दौरान आधा दर्जन छात्रों के पास आईकार्ड नहीं मिले, जिनसे आवश्यक पूछताछ किया गया। 

टीम में डॉ अमरजीत राम, डॉ अखिलेश त्रिपाठी, डॉ विजय तिवारी, नरेंद्र कुमार, उदयप्रताप सिंह, शिवजी वर्मा, डॉ रुचि गुप्ता, डॉ अनुराग मिश्र सहित डॉ दीपिका शर्मा मौजूद रही। इस संबंध में चीफ प्रॉक्टर डॉ मान सिंह ने कहा कि कॉलेज में यह रूटीन चेकिंग है। इसी लिए चेकिंग की जा रही है, ताकि असमाजिक तत्व माहौल खराब न करे।

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love