Fastblitz 24

घरों पर लगाए मकान बिकाऊ के पोस्टर

बस्ती के बीच में कूड़ा कलेक्शन सेंटर, बदबू और संक्रामक बीमारियों की फैलने का अंदेशा

आगरा। नगर निगम के वार्ड 29 गांव तोरा में नगर निगम कूड़ा कलेक्शन सेंटर बना रहा है। इसके विरोध में ग्रामीण एकजुट हो गए हैं। कई दिन विरोध चल रहा है लेकिन नगर निगम के अधिकारियों के न मानने पर ग्रामीणों ने गांव से पलायन की धमकी देते हुए अपने पर मकान बिकाऊ है के पोस्टर लगा दिए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि आबादी क्षेत्र में कूड़ा कलेक्शन सेंटर बना तो अपने घर बेचकर जाना ही एक मात्र विकल्प होगा।

गांव में करीब 400 परिवार रहते हैं। कूड़ा कलेक्शन सेंटर से महज 50 मीटर की दूरी पर लगभग 100 परिवार रहते हैं। उनका कहना है कि डलाबघर से उन्हें बीमारी फैलने और बदबू के चलते घरों में रहना दुश्वार हो जाएगा। ठेकेदार की दबंगई के चलते 100 परिवार अपने मकान बेचकर पलायन करने को मजबूर हैं। इससे पहले ग्रामीण नगर निगम के अधिकारियों और मेयर हेमलता दिवाकर के सामने भी विरोध दर्ज करा चुके हैं। मेयर ने समस्या का समाधान का भरोसा दिया था लेकिन डलाबघर का निर्माण लगातार हो रहा है।

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love