जौनपुर ।जिले के लगधरपुर ग्राम सभा के निवासी श्री अमरनाथ पटेल के पुत्र श्री विवेक पटेल का चयन उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज द्वारा संचालित यूपीपीसीएस परीक्षा 2021 में प्रांतीय शिक्षा सेवा समूह ‘ख’ पर हुआ है | लोक भवन लखनऊ के आडिटोरियम में मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ के कर कमलों द्वारा नियुक्त पत्र वितरण हेतु जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय जौनपुर द्वारा उपस्थित रहने की जानकारी लगधरपुर में परिवार जनों को दी गई | नियुक्ति पत्र वितरण की सूचना पर विवेक जी के पिता श्री अमरनाथ पटेल और माता श्रीमती प्रेमा देवी सहित समस्त परिवार जनों और ग्राम वासियों में खुशी की लहर दौड़ गई | गौरवशाली शिक्षा विभाग के समूह ‘ख’ राजकीय इंटर कालेज के प्रधानाचार्य पद पर चयनित होने पर श्री विवेक पटेल जी को ग्राम वासियों और क्षेत्र वासियों की तरफ से ढेर सारी शुभकामनाएं दी गई | रसायन विज्ञान से परास्नातक व बी.एड. करने के बाद प्रथम प्रयास में टीजीटी परीक्षा उत्तीर्ण कर 2017 से ही सहायक अध्यापक विज्ञान के पद पर मिर्जापुर में पोस्टिंग मिली| सरकारी नौकरी में रहने के बावजूद उन्होंने पढ़ाई जारी रखी और दृढ़ लगन व संकल्प से कोरोनाकाल में समय का सदुपयोग करते हुए पुनः प्रथम प्रयास में ही पीसीएस की परीक्षा उत्तीर्ण कर लिया |

Author: fastblitz24



