Fastblitz 24

आधी रात के करीब कांपी जनपद की धरती, दहशत में रहे लोग

जनपद में शुक्रवार को आधी रात के करीब 11 बजकर 32 मिनट के आस पास जब तकरीबन 90 प्रतिशत से अधिक लोग गहरी नींद में सो चुके थे ऐसे में 10 से 15 सेकेंड की अवधि तक भूकंप के हल्के झटके महसूस हुये। जिससे लोगों की नींद में खलल पड़ा।जाग रहे लोगों को जैसे ही शक हुआ उन्होंने घर के लोगों को भी जगाया।फोन करके जब और लोगों से झटके महसूस होने के बारे में जानकारी ली तो जग रहे लोगों ने भी इसकी पुष्टि की और भूकंप के बारे में अपने अनुभव बताये तो लोगों ने सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्मों पर भूकंप की सूचना शेयर करना शुरू कर दी। विकास खंड मछलीशहर के गांव बामी निवासी अम्बिका गौड़ बताया कि उन्हें एक साथ दोनों दरवाजों और खिड़कियों की सिटकनियों की खड़खड़ाने की आवाज सुनाई दी। उन्होंने सोचा की कोई दरवाजा खड़खड़ा रहा है लेकिन फिर सहसा ध्यान गया कि एक साथ सभी दरवाजे और खिड़कियां क्यों खड़खड़ा रहे हैं तब उन्हें समझने में देर नहीं लगी कि यह भूकंप है।बाद में सबके फोन आने शुरू हो गये ।जग रहे लोगों ने सो रहे लोगों को जगाया और सभी घर के बाहर आ गये।तब तक समाचार एजेंसियों ने भूकंप की पुष्टि करना शुरू कर दिया था। भूकंप के और झटकों की आशंका से लोग देर रात तक जगते रहे और घर के बाहर टहलते रहे।

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज