दस्तावेजों में हेर फेर कर दादा को बनाया पिता और दादी को मां !
मडियाहूं । स्थानीय पुलिस पुलिस द्वारा मंगलवार को धोखाधड़ी के मामले में वांछित चल रहे एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार संदीप पटेल पुत्र सिपाही लाल नि.ग्राम परऊपुर थाना मडियाहूँ ने अपनी जीवित दादी को मृतक बता कर फर्जी दस्तावेज तैयार कराये। उनका फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र एवं परिवार रजिस्टर में नाम दर्ज करावाया गया तथा परिवार रजिस्टर में अपनी दादी को अपनी मां एवं दादा को पिता बताकर, दादी की जयदाद कर अपना नाम करा लिया गया।
इस कूटरचित दस्तावेजों के आधार पर वह जायदाद का वारिस बन बैठा। इस हेराफेरी की सूचना परिजनों को मिली तो उन्होंने इस मामले में शिकायत दर्ज कर दी। पुलिस ने संबद्ध धाराओं में मामला दर्ज करते हुए आरोपी की तलाश शुरू की।पुलिस का कहना है कि मंगलवार को मुखबिर की सूचना पर पाली बाजार के पास दिन में 10.25 बजे गिरफ्तार आरोपी संदीप को गिरफ्तार कर लिया गया। अब उसे नियमानुसार अदालत में पेश किया जाएगा।