Fastblitz 24

समर्पण दिवस का आयोजन 13 मई को जौनपुर। बाबा हरदेव सिंह जी की स्मृति में ‘समर्पण

 

जौनपुर। बाबा हरदेव सिंह जी की स्मृति में ‘समर्पण दिवस’ सोमवार,13 मई को सुबह 10:00 से 12:30 बजे तक मड़ियाॅहू पड़ाव स्थित संत निरंकारी सत्संग भवन के प्रांगण में आयोजित किया जायेगा। इसके साथ जनपद के अन्य ब्रांचो पर भी आयोजन होगा। समस्त निरंकारी परिवार एवं श्रद्धालुगण सम्मिलित होकर बाबा हरदेव सिंह जी के प्रति अपने श्रद्धा सुमन अर्पित करेंगे। इसी क्रम मे निरंकारी आध्यात्मिक स्थल समालखा (हरियाणा) में भी सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज एवं निरंकारी राजपिता रमित जी के सान्निध्य में सांय 5 से रात्रि 9.30 बजे तक, समर्पण दिवस का आयोजन किया जाएगा।

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज