चोरी की 5 मोटर साइकिल, तमंचा कारतूस, 6 मोबाइल व नकदी बरामद
जौनपुर। थाना जफराबाद पुलिस ने बुधवार की भोर बाइक चोरों के एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश करते हुए पांच चोरों के साथ चोरी की पांच बाईके भी बरामद की है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार के भोर करीब 3 बजे बेलाव घाट पुल के पास बाइक चोरों के एक गिरोह की मौजूदगी की सूचना मिली।। मुखबिर की इस सूचना पर जब पुलिस ने छापेमारी की तो 5 शातिर चोरों के पास से थाना जफराबाद व थाना कोतवाली अन्तर्गत चोरी हुई पांच मोटर साइकिल बरामद हुई । इसके साथ-साथ उनके पास से एक तमंचा .315 बोर मय 1 जिन्दा कारतूस, . 6 मोबाइल, 1460 रुपया नगद भी बरामद किया गया। बरामद तमंचा के आधार पर पुलिस ने विजय गुप्ता पुत्र अम्बिका गुप्ता निवासी पिण्डरा थाना जफराबाद विरूद्ध धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया। बाइक चोरी के मामले में विजय गुप्ता पुत्र अम्बिका गुप्ता निवासी पिण्डरा थाना जफराबाद,
मोहित कश्यप पुत्र रमेश कश्यप निवासी सूचितपुर मुफ्तीगंज थाना केराकत ,अंकित यादव पुत्र रामनरेश यादव निवासी सूचितपुर गद्दीपुर थाना केराकत ,विनीत राय उर्फ शिवम राय पुत्र अनिल राय निवासी सूचित पुर मुफ्तीगंज थाना केराकत ,प्रथम सिंह उर्फ गोलू सिंह निवासी मुर्तजाबाद मुफ्तीगंज थाना केराकत को आरोपित करते हुए संबद्ध धाराओं में उनका चालान किया ।